नमस्कार
इस अवसर पर मेरी भी एक रचना प्रस्तुत है
पुनरावृत्ति
जब भी खोलती हूँ
जिंदगी की किताब के
शुरूआती पन्नों को
मेरी आँखें नाम हो जाती हैं
मन के कैनवास पर
कुछ तस्वीरें चलचित्र की भांति
सजीव हो उठती हैं
वो मेरा मुंह मै अंगूठा दबा कर
मां,तुम्हारी गोद में सोना
तुम्हारी ऊँगली पकड़ कर
लडखडाते अबोध पैरों का
पहली बार धरती पर खड़े होना
तुम्हारा पल्लू पकडे पकडे
पूरे घर में
तुम्हारे पीछे पीछे घूमना
बस्ता लेकर स्कूल जाते हुए
गली के आखरी छोर तक
तुम्हे मुड़ मुड़ के निहारना
कुछ और पन्ने पलटने पर
दिखाई पड़ता है
मेरा बड़ा होना
और बड़े होकर
ससुराल चले जाना
एक बेटी का खुद मां बनना
और ........
फिर वही गोद
वही ऊँगली
वही ममतामई नज़रें
वही सम्बल
वही विश्वास
उन्ही सम्वेदनाओं की
पुनरावृत्ति
द्वारा-नमिता राकेश