रविवार, 6 सितंबर 2009
टीचर और टयूटर
*********
आजकल नहीं मिलते
किसी भी स्कूल मै
कोई टीचेर
इसलिए नहीं मानता
कोई विद्यार्थी
किसी अध्यापक को
अपना गुरु या मार्ग दर्शक
आजकल तो अध्यापक भी
सर्व पल्ली राधा कृष्णन
और जाकिर हुसैन को
भूतपूर्व राष्ट्रपति ही
कहते ,मानते और समझते हैं
टीचर नहीं
टीचर आजकल
इतिहास की किताबों मै
भले ही कहीं
मिल जाएँ
स्कूलों मै तो
सिर्फ
टयूटर ही मिलेंगे
*******
*********
आजकल नहीं मिलते
किसी भी स्कूल मै
कोई टीचेर
इसलिए नहीं मानता
कोई विद्यार्थी
किसी अध्यापक को
अपना गुरु या मार्ग दर्शक
आजकल तो अध्यापक भी
सर्व पल्ली राधा कृष्णन
और जाकिर हुसैन को
भूतपूर्व राष्ट्रपति ही
कहते ,मानते और समझते हैं
टीचर नहीं
टीचर आजकल
इतिहास की किताबों मै
भले ही कहीं
मिल जाएँ
स्कूलों मै तो
सिर्फ
टयूटर ही मिलेंगे
*******
मेमना और भेड़िया
**********
बहुत मुश्किल है बच पाना
मेमने का
भेड़ियों के देश में
उनके लम्बे पंजों से
खूनी निगाहों से
उन्हीं के के बीच रह के
खुद को बचा के चलना
काबिल ऐ तारीफ़ है
लेकिन
मेमना
कब तक
मेमना रह पायेगा
रात दिन चुभते नश्तरों के बीच
ज़िन्दगी की जद्दो जेहद को
झेलते झेलते
बहुत मुमकिन है
मेमना
या तो
हार जायेगा
या खुद
भेड़िया बन जायेगा
********
**********
बहुत मुश्किल है बच पाना
मेमने का
भेड़ियों के देश में
उनके लम्बे पंजों से
खूनी निगाहों से
उन्हीं के के बीच रह के
खुद को बचा के चलना
काबिल ऐ तारीफ़ है
लेकिन
मेमना
कब तक
मेमना रह पायेगा
रात दिन चुभते नश्तरों के बीच
ज़िन्दगी की जद्दो जेहद को
झेलते झेलते
बहुत मुमकिन है
मेमना
या तो
हार जायेगा
या खुद
भेड़िया बन जायेगा
********
गुरुवार, 16 जुलाई 2009
ग़ज़ल
अपनी क्या तकदीर जनाब
हवा में जैसे तीर जनाब
कुछ ग़ज़लें कुछ गीत फकत
है अपनी जागीर जनाब
लफ्जों के वो बानी थे
क्या ग़ालिब क्या मीर जनाब
जंग मुहब्बत से जीतो
छोडो भी शमशीर जनाब
प्यार की धारा बह निकले
कीजे वो तदबीर जनाब
खाब जो कल मैंने देखा
तुम उसकी ताबीर जनाब
शेर नमिता के जैसे
तरकश के हों तीर जनाब
************
शनिवार, 4 जुलाई 2009
नट
वो हम जैसा दिखता है
पर हम जैसा है नही
हम चलते है जमीन पर
बात करते है आसमान की
वो चलता है रस्सी पर
बात करता है
सिर्फ़ पेट की
दिखाता है करतब
अजब अनोखे अनूठे
और एक पहिये की साइकिल
रस्सी पर चलाता हुआ
अपने आस पास जुटी भीड़ से
पूछता है एक ही सवाल
मुकाबला करोगे
मेरे बैलेंस का
अपने बैंक बैलेंस से
मेरा बैलेंस मेरी मजबूरी है
मेरी रोज़ी रोटी है
तुम्हारा बैलेंस ?
तुम्हारा स्टेटस सिम्बल !
पर हम जैसा है नही
हम चलते है जमीन पर
बात करते है आसमान की
वो चलता है रस्सी पर
बात करता है
सिर्फ़ पेट की
दिखाता है करतब
अजब अनोखे अनूठे
और एक पहिये की साइकिल
रस्सी पर चलाता हुआ
अपने आस पास जुटी भीड़ से
पूछता है एक ही सवाल
मुकाबला करोगे
मेरे बैलेंस का
अपने बैंक बैलेंस से
मेरा बैलेंस मेरी मजबूरी है
मेरी रोज़ी रोटी है
तुम्हारा बैलेंस ?
तुम्हारा स्टेटस सिम्बल !
सदस्यता लें
संदेश (Atom)