प्रकाशित पुस्तकें: क्षितिज की दलहीज पर (1998), मेरी हिन्दी मेरी शान (2000), काव्य गरिमा (2002), नारी चेतना के स्वर (2003), तुम ही कोई नाम दो (2004), सभी संयुक्त काव्य संकलन.
साहित्यिक गतिविधियाँ: लगभग 20 वर्षों से अनेक कवितायें, कहानियाँ व लेख प्रसिद्ध पत्र पत्रिकाओं – मनोरमा, गृहशोभा, राष्ट्रीय सहारा, प्राण, शेर-ए-हरियाणा, स्वर्ण-ज्योति, प्रतिबिम्ब, तारा सांध्य टाइम्स, अक्षरगंधा, अग्निवर्षा में प्रकाशित, हरियाणा हिन्दी साहित्य अकादमी की पत्रिका (हरिगंधा) में ‘फ़रीदाबाद के साहित्यकार’ नामक लेख में प्रकाशित व उसमें कवितायें भी प्रकाशित.
उर्दू दोस्त में बतौर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अभियान, बज़्म-ए-अदब, अंजुमन-ए-अदब, विचार, लोकउत्थान क्लब, परिचय, कला और कलम, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया इत्यादि दिल्ली, फ़रीदाबाद, गुड़गाँव, होडल, छाता और खुर्जा की अनेक साहित्यिक संस्थाओं की कवि गोष्ठियों, कवि सम्मेलनों में हिन्दी, उर्दू तथा पंजाबी में कविता पाठ.
आकाशवाणी दिल्ली तथा रोहतक से हिन्दी व पंजाबी में कविता पाठ. आकाशवाणी दिल्ली द्वारा चयनित अनौपचारिक उद्घोषक, अनेक कार्यक्रमों में सूत्रधार के नाते कम्पीयरिंग, साक्षात्कार और रिकार्डिंग.
सम्मान: फ्रीडम फाएटर्स मेमोरियल एसोसिएशन दिल्ली, आयकर आयुक्त नई दिल्ली, लोकउत्थान क्लब, उर्दू दोस्त, लायंस क्लब, जिला कांग्रेस (साहित्यिक प्रकोष्ठ), गृह राज्य मंत्री माननीय आई.डी. स्वामी द्वारा सम्मानित. आयकर विभाग के लिये बनाये गये विज्ञापन के लिये पुरस्कृत. साहित्यकार संसद द्वारा राष्ट्रीय शिखर सम्मान.
1 टिप्पणी:
Start self publishing with leading digital publishing company and start selling more copies
Publish Online Book and print on Demand
एक टिप्पणी भेजें